
बरेली। आज दिनांक 04-07-2025 को उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के *जिला अध्यक्ष श्री राम लाल कश्यप की अध्यक्षता में संघ की मासिक बैठक समस्त पदाधिकारियों के साथ लोक निर्माण विभाग प्रेरणा सदन सभागार बरेली में* आयोजित की गई जिसमें *संघ जिला अध्यक्ष श्री राम लाल कश्यप ने शुरू से अब तक संघ की उपलब्धियां गिनाते हुए शासकीय मान्यता प्राप्त संगठन के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला* साथ ही यह भी अवगत कराया की “उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ” ने *संपूर्ण उत्तर प्रदेश के लगभग 100000 ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का सम्मान बढ़ाया है जिसे प्रत्येक ग्रामीण सफाई कर्मचारी अपने शासकीय जीवन एवं व्यक्तिगत जीवन में महसूस करता है* इसीलिए हम सब की जिम्मेदारी है कि 06 जुलाई 2015 में संघ को शासकीय मान्यता प्राप्त हुई थी *इसी के क्रम में जनपद बरेली में भी 06 जुलाई 2025 को संघ का स्थापना दिवस संघ के जिला कैंप कार्यालय विकासखंड परिसर बिथरी चैनपुर पर धूमधाम से मनाया जाएगा।*
बैठक में मुख्य रूप से जिला महामंत्री श्री महेश चंद्र वाल्मीकि, मंडल अध्यक्ष श्री रविंद्र कश्यप, जिला संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह कोली, जिला ऑडिटर श्री ओमप्रकाश गंगवार, जिला उपाध्यक्ष श्री तेजपाल पटेल, श्री ज्ञान बाबू वाल्मीकि, श्री सर्वेश कुमार मौर्य, श्री अशोक वाल्मीकि, श्री अरविंद शर्मा, श्री राजपाल वर्मा, श्री नरेश भारती, श्री हेतराम राजपूत, श्री राकेश वाल्मीकि, श्री अजीत यादव, श्री संतराम दिवाकर, श्री हेतराम मौर्य, श्री राम गोपाल गंगवार, चौधरी श्री जोगेंद्र सिंह, श्री हरनारायण राजपूत, श्री नन्हेंलाल वाल्मीकि, श्रीमती संतोषी देवी, श्रीमती शिवानी आदि उपस्थित रहे।