No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

वारंटी पकड़ने गई पुलिस टीम पर महिलाओं का हमला: लाठी-डंडों से पीटा, आरोपी छुड़ाकर फरार

No Slide Found In Slider.

बरेली। सोमवार को बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम खतौला में उस वक्त हंगामा मच गया, जब वारंटी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर परिजनों और महिलाओं ने लाठी-डंडों से धावा बोल दिया। हमले में पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे, जबकि आरोपी को छुड़ाकर ले भागे। घटना के बाद पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिनमें सात नामजद और चार अज्ञात शामिल हैं।

घटना की शुरुआत तब हुई जब उपनिरीक्षक शिवम तोमर अपनी टीम कांस्टेबल विनीत कुमार और निशांत कुमार के साथ मुकदमा संख्या 197/19 (धारा 3/5/8 CS एक्ट) के तहत वारंटी नसीम पुत्र सला मोहम्मद को पकड़ने गांव पहुंचे। मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गई तो नसीम घर पर मौजूद मिला। गिरफ्तारी के प्रयास में नसीम ने गाली-गलौज और हाथापाई शुरू कर दी।

इसी दौरान उसके परिजन और महिलाएं मौके पर पहुंच गईं। नामजद आरोपियों में हनीफ पुत्र सला मोहम्मद, नथिया पत्नी नत्थू, हुसनारा पत्नी नसीम, हनीषा पत्नी हनीफ, रिहाना पुत्री नत्थू और शबाना पुत्री नत्थू शामिल हैं। इन महिलाओं और अन्य ने हाथों में लाठी-डंडे लेकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया। भगदड़ मचने पर हमलावरों ने नसीम को छुड़ा लिया और पुलिसकर्मियों को जान से मारने की धमकी दी।

पुलिसकर्मी किसी तरह जान बचाकर थाने पहुंचे और घटना की तहरीर दी। थाना प्रभारी सीबीगंज के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट, धमकी देने और अभियुक्त को छुड़ाने जैसी गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की गई है। फिलहाल सभी की तलाश में छापेमारी चल रही है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।

यह घटना पुलिस की सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती है, जहां एक साधारण गिरफ्तारी का प्रयास हिंसक संघर्ष में बदल गया। स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंप चुकी है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button