बरेली में युवक की संदिग्ध मौत: बाइक समेत नहर में मिला शव, परिजनों ने फूफा पर लगाया हत्या का आरोप
नवाबगंज जाने निकला था आशीष, धिमरी गांव के पास मिला शव, हादसा या रची गई साजिश?

बरेली। थाना क्योलड़िया क्षेत्र के धिमरी गांव के पास बुधवार को नहर में एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान आशीष कुमार (21 वर्ष) पुत्र जितेंद्र मिश्रा, निवासी चुर्रा सकतपुर, थाना बीसलपुर, जनपद पीलीभीत के रूप में हुई है। युवक की बाइक भी शव के पास नहर में ही मिली।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मौत को लेकर हत्या और हादसे के बीच उलझी गुत्थी को सुलझाने में पुलिस लगी हुई है।
फूफा से मिलने निकला था युवक, रास्ते में हो गई मौत
परिजनों के मुताबिक, आशीष बुधवार सुबह अपने फूफा दिनेश कुमार (नवाबगंज) से मिलने के लिए बाइक से घर से निकला था। लेकिन कुछ घंटे बाद धिमरी गांव के पास एक स्थानीय व्यक्ति ने नहर में शव और बाइक देख कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और परिजनों ने आशीष की शिनाख्त की।
आशीष के पिता जितेंद्र मिश्रा, मां ज्ञानवती और भाई-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल था। शव देखकर परिवार का कोई भी सदस्य अपने आंसू नहीं रोक सका।
परिजन बोले – ये हादसा नहीं, हत्या है
परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आशीष का अपने फूफा से भूमि बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। बीती रात दोनों के बीच फोन पर तीखी बहस भी हुई थी। इसी आधार पर परिजनों ने फूफा दिनेश पर हत्या की आशंका जताई है।
ग्रामीणों ने जताई हादसे की आशंका
वहीं, स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि घटनास्थल के पास सड़क पर एक तेज मोड़ है, जहां पहले भी हादसे हो चुके हैं। उनका मानना है कि बाइक अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार में नहर में गिर सकती है।