No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

सीएचसी बिथरी में निम्न गुणवत्ता की ईंटें पहुंचीं, ग्रामीण भड़के…टेंडर सीएमओ स्तर से पास—ग्रामीण बोले, CDO मैडम एक नज़र इधर भी डालें

No Slide Found In Slider.

बरेली। बिथरी सीएचसी पर बन रही चारदीवारी के निर्माण में निम्न गुणवत्ता की पीली ईंटें पहुंचाए जाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि टेंडर सीएमओ कार्यालय से पास हुआ, लेकिन निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर किसी अधिकारी की नजर नहीं है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सीएमओ और सीडीओ से करने की चेतावनी दी है।

गुरुवार को सीएचसी परिसर में ग्रामीणों ने जब निर्माण के लिए डंप किया गया पीली ईंट का चट्टा देखा तो मौके पर हंगामे जैसे हालात बन गए। ग्रामीण मुकेश, राज अरुण, अखिलेश, प्रदीप सहित कई लोगों ने एमओआईसी को बताया कि ठेकेदार बेहद हल्की और निचले स्तर की ईंटें लगवाकर चारदीवारी का निर्माण करा रहा है, जिससे भविष्य में दीवार कमजोर साबित होगी।

ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार गुणवत्ता से समझौता कर रहा है, जबकि अफसर इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहे। उन्होंने मांग की है कि सामग्री की जांच कराई जाए और दोषी ठेकेदार पर कार्रवाई हो। ग्रामीणों ने साफ कहा“CDO मैडम… एक नज़र इधर भी डाल लें, यहां जमकर लापरवाही चल रही है।”

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button