सीएमओ कार्यालय का सहायक लिपिक रिश्वत लेते गिरफ्तार

बदायूं : सीएमओ कार्यालय में सहायक लिपिक सुनील कुमार रिश्वत लेने महिला कर्मचारी के घर पहुंच गया। उसने रुपये लेकर अपनी स्कूटी की डिक्की में रखे कि तभी बरेली की विजिलेंस टीम ने दबोच लिया और उसे पकड़कर बरेली ले गई। वहां उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादरचौक में डार्करूम सहायक के पद पर तैनात सुनील इस समय सीएमओ कार्यालय में लिपिक संजय के सहायक के रूप में काम करता है। सीएचसी के कर्मचारियों का
वेतन वह निकालता था। इसके लिए वह रिश्वत लेता था। डीएम रोड निवासी अंशू करीब पांच-छह माह पहले सीएचसी जगत में बीएचडब्लू के पद पर मृतक आश्रित के रूप में लगी थीं। उनका करीब पांच माह से वेतन रुका था। सुनील 30 हजार रुपये मांग रहा था।अंशु पांच हजार रुपये लेकर भी गई थी लेकिन सुनील ने हड़का दिया। सात हजार देने पर भी नहीं माना। अंशू ने बरेली विजिलेंस टीम से संपर्क किया। विजिलेंस टीम प्रभारी कृपाल शंकर ने बताया कि आरोपित को सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा।





