बरेली: खेत में मिले तेंदुए के बच्चे, गांव में दहशत
हाफिजगंज के बकैनिया गांव में गौहर के झाले पर सुबह 9 बजे दिखे दो शावक, आसपास तेंदुआ मौजूद होने की आशंका

बरेली। हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव बकैनिया में शुक्रवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ग्रामीणों ने खेत में बने एक झाड़ीनुमा झाले में तेंदुए के दो बच्चों को देखा। घटना सुबह करीब 9 बजे की है। बच्चों के मिलने के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। आशंका जताई जा रही है कि आसपास कहीं तेंदुआ भी मौजूद हो सकता है।
गांव के ग्रामीण गौहर के खेत में पहुंचे तो झाड़ियों में हलचल महसूस हुई। पास जाकर देखा तो वहां तेंदुए जैसे दो छोटे-छोटे शावक बैठे थे। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और वन विभाग को दी।
ग्रामीणों का कहना है कि शावकों की मौजूदगी से यह साफ है कि उनकी मां यानी तेंदुआ भी आस-पास ही हो सकता है, जिससे गांव के लोगों में भय व्याप्त है। कुछ लोग तो खेतों की ओर जाने से भी बच रहे हैं।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और शावकों की निगरानी के साथ-साथ तेंदुए की संभावित मौजूदगी की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।






