No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

बरेली ने स्वच्छता में मारी लंबी छलांग, देशभर में पाया 20वां स्थान

No Slide Found In Slider.

बरेली। स्वच्छता के क्षेत्र में बरेली ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में देशभर में 20वीं रैंक हासिल की है। पिछले साल जहां बरेली को 80वां स्थान मिला था, वहीं इस बार नगर निगम ने 60 पायदान ऊपर छलांग लगाई है। इस उपलब्धि पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बरेली नगर निगम के अधिकारियों को सम्मानित किया।

दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बरेली को “वाटर प्लस” कैटेगरी में भी सम्मान मिला। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने इस उपलब्धि का श्रेय शहरवासियों और सफाई कर्मचारियों के संयुक्त प्रयासों को दिया।

2017 में था 298वां स्थान, अब टॉप 20 में शामिल

2017 में जब स्वच्छ सर्वेक्षण की शुरुआत हुई थी, तब बरेली की रैंकिंग 298 थी। 2018 में यह और गिरकर 322 पर पहुंच गई। लेकिन उसके बाद नगर निगम की कोशिशों और जनसहयोग से रैंकिंग में लगातार सुधार होता गया।

नगर आयुक्त ने कहा कि “यह शहरवासियों और सफाई कर्मियों की मेहनत का परिणाम है। हम अब देश के टॉप 10 शहरों में शामिल होने का लक्ष्य रखेंगे।”

“देश के टॉप शहरों में जल्द ही होंगे शामिल” — नगर आयुक्त

नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने कहा,

“बरेली ने स्वच्छता में 60 पायदान ऊपर चढ़कर इतिहास रच दिया है। हमें वाटर प्लस सम्मान भी मिला है। यह उपलब्धि हम सभी के लिए गर्व की बात है। अब हमारा अगला लक्ष्य देश के टॉप 10 शहरों में शामिल होना है।”

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button