राजीव कृष्ण बने नए पुलिस महानिदेशक, ग्रहण किया कार्यभार

1991 बैच के आइपीएस अधिकारी राजीव कृष्ण चुने गए हैं। उन्हें कार्यवाहक, डीजीपी बनाया गया है। प्रदेश में यह लगातार पांचवें कार्यवाहक डीजीपी की तैनाती है। राजीव कृष्ण अभी डीजी विजिलेंस के पद पर तैनात हैं और उनके पास अध्यक्ष डीजी पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार भी है। बीते दिनों 60,244 पदों पर सबसे बड़ी सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद दोबारा इस भर्ती को सकुशल व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के बाद से ही राजीव को अगले डीजीपी के रूप में देखा जा रहा था। शनिवार को उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया। उनका लगभग चार वर्ष का सेवाकाल है।
आइआइटी रुड़की से इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग में
स्नातक राजीव कृष्ण मूलरूप से गौतमबुद्धनगर के निवासी हैं। वह एडीजी लखनऊ व आगरा जोन के अलावा एसएसपी लखनऊ, आगरा, बुलंदशहर, मथुरा, इटावा व फतेहगढ़ समेत अन्य महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे। वह एटीएस के पहले आइजी चुने गए थे और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आइजी बीएसएफ के रूप में भी तैनात
रहे। उनकी पत्नी मीनाक्षी सिंह आइआरएस अधिकारी हैं और वर्तमान में लखनऊ में प्रिंसिपल इनकम टैक्स कमिश्नर के पद पर तैनात हैं। प्रमुख सचिव, गृह संजय प्रसाद द्वारा जारी आदेश के अनुसार राजीव कृष्ण को डीजी विजिलेंस व अध्यक्ष पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के साथ डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार पुलिस महानिदेशक (विभागाध्यक्ष) के पद पर स्थायी नियुक्ति होने तक प्रदान किए जाने का निर्णय किया गया है