Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली
नवाबगंज में श्रीकृष्ण छठी महोत्सव, भंडारे में हुआ प्रसाद वितरण

बरेली। विधानसभा क्षेत्र 121 नवाबगंज नगर में स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर एवं श्री बजरंग दास मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण जी की छठी के अवसर पर गुरुवार को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथियों ने पहुँचकर प्रसाद वितरण किया और श्रद्धालुओं संग भक्ति भाव से प्रसाद ग्रहण किया। पूरे मंदिर परिसर में भक्ति गीतों की धुन और जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
छठी महोत्सव में पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से सामाजिक एकता और धार्मिक आस्था को बल मिलता है। कार्यक्रम के दौरान मंदिर समिति के पदाधिकारियों एवं स्थानीय लोगों ने व्यवस्था संभाली।