जमीनी रंजिश में युवक की पीट-पीटकर हत्या, भाई गंभीर रूप से घायल

बरेली ।थाना क्षेत्र के दलीपपुर गांव में दस वर्षों से चली आ रही जमीनी रंजिश मंगलवार को खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई। आरोप है कि गांव के ही दबंगों ने दो सगे भाइयों पर लाठी-डंडों, धारदार हथियारों और तमंचे से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल छोटे भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि बड़ा भाई अभी अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।
घटना थाना सिरौली क्षेत्र के गांव दलीपपुर उर्फ इस्लामनगर की है। यहां रहने वाले हरीश कुमार सिंह के पुत्र सौरभ सिंह (20) और गौरव सिंह बुधवारदोपहर किसी कार्य से खेत की ओर गए थे। परिजनों के मुताबिक उसी दौरान गांव के ही प्रकाश, नंदकिशोर और चतुर्भुज ने उन्हें घेर लिया और पुरानी रंजिश को लेकर दोनों भाइयों पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। बीच-बचाव का मौका तक नहीं मिला, हमलावरों ने बेरहमी से दोनों भाइयों को पीटा और तमंचे की बट से वार किए।
शोर सुनकर आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां रात में सौरभ सिंह ने दम तोड़ दिया। बड़े भाई गौरव की हालत स्थिर बताई जा रही है।
परिजनों ने बताया कि आरोपियों से करीब दस साल से ज़मीन को लेकर विवाद चला आ रहा था, जिसकी कई बार पंचायत और थाने में शिकायत भी की गई थी, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी। अब रंजिश ने एक जान ले ली।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना सिरौली प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।