घायल युवक इमरजेंसी में 12 घंटे तक तड़पता रहा, डिप्टी सीएम की फटकार के बाद शुरू हुआ इलाज
बरेली जिला अस्पताल में लापरवाही की हद, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्टाफ को लगाई फटकार, बोले- अब नहीं चलेगी ढिलाई

बरेली। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज के इंतजार में एक घायल युवक 12 घंटे तक तड़पता रहा। शुक्रवार को निरीक्षण पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की नजर जब लहूलुहान युवक पर पड़ी, तो अस्पताल प्रबंधन की पोल खुल गई। डिप्टी सीएम ने नाराजगी जताते हुए स्टाफ की जमकर क्लास लगाई और तत्काल उपचार शुरू कराने के निर्देश दिए।
आंवला निवासी सत्यपाल नामक युवक गुरुवार शाम सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था। सिर और चेहरे पर गहरे घाव थे। स्थानीय सीएचसी से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। इमरजेंसी में भर्ती तो किया गया, लेकिन रातभर न तो खून साफ किया गया और न ही कपड़े बदले गए। इलाज शुरू नहीं होने से युवक दर्द से कराहता रहा।
शुक्रवार दोपहर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक अचानक निरीक्षण पर पहुंचे। जब उन्होंने घायल सत्यपाल की हालत देखी तो भड़क उठे। स्टाफ से सवाल किया, “अब तक खून भी साफ नहीं हुआ, तो इलाज क्या किया?” इसके बाद ही इलाज की प्रक्रिया शुरू हो सकी।
दादी की गुहार पर जागा सिस्टम
घायल युवक की दादी सोमवती ने बताया कि रातभर स्टाफ से गुहार लगाते रहे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। “न कपड़े बदले, न पट्टी की। पूछने पर भगा दिया जाता था।”
डिप्टी सीएम ने दिए सख्त निर्देश:
डिप्टी सीएम ने मौके पर मौजूद एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा को बुलाकर तत्काल इलाज शुरू कराने के निर्देश दिए। साथ ही जरूरत का सामान उपलब्ध कराने और मरीजों की सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा।
अन्य मरीजों की भी शिकायतें:
निरीक्षण के दौरान भर्ती अन्य मरीजों ने तकिया न मिलने, चादरें गंदी होने और गर्मी से राहत न मिलने की शिकायतें कीं। डिप्टी सीएम ने तत्काल तकिए और साफ चादरें मुहैया कराने तथा कोल्ड रूम की व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा।
बैठक में दी चेतावनी
निरीक्षण के बाद डिप्टी सीएम ने एडीएसआईसी कार्यालय में स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने साफ कहा कि मरीजों की अनदेखी या इलाज में लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
रिक्त पदों पर तैनाती के निर्देश:
जिला अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ (कार्डियोलॉजिस्ट) सहित खाली पदों को भरने के लिए डिप्टी सीएम ने वॉक-इन इंटरव्यू और दैनिक भुगतान आधार पर नियुक्ति के निर्देश दिए। उन्होंने जनऔषधि केंद्र का उद्घाटन भी किया और स्वास्थ्य दिशा-निर्देश लागू करने के लिए डिप्टी सीएमओ डॉ. लईक अहमद अंसारी की सराहना की।