बड़ी खबर: बरेली में खेत में सिंचाई कर रहे किसान पर आदमखोर तेंदुए का हमला, गांव में दहशत का माहौल ल

बरेली। थाना क्यूलड़िया क्षेत्र के गांव बिहारीपुर अब्दुल रहमान में शुक्रवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक किसान अपने खेत में सिंचाई कर रहा था और उस पर अचानक आदमखोर तेंदुए ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, तेंदुआ खेत के पास झाड़ियों में छिपा हुआ था और जैसे ही किसान पानी चला रहा था, उसने झपट्टा मार दिया। किसान की चीख पुकार सुनकर पास में काम कर रहे दूसरे किसान मौके पर पहुंचे, तब तक तेंदुआ खेतों की ओर भाग निकला।
हमले के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। किसान खेतों में काम करने से डर रहे हैं। बच्चों और महिलाओं को घरों से बाहर निकलने से मना किया गया है।
सूचना पर क्यूलड़िया पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। वन विभाग ने क्षेत्र में पिंजरा लगाने और ट्रैकिंग के लिए कैमरे लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और किसी भी तरह की हरकत दिखने पर तुरंत सूचना देने की अपील की है।
ग्रामीणों की मांग:
ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुए की गतिविधि पिछले कुछ दिनों से देखी जा रही थी, लेकिन अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया। अब जब हमला हो चुका है, तब प्रशासन जागा है। ग्रामीणों ने क्षेत्र में नियमित गश्त और निगरानी की मांग की है।