महाकाल की पालकी यात्रा का भव्य आयोजन

बहेड़ी, उत्तर प्रदेश । श्रावण मास के पावन अवसर पर नगर में महाकालेश्वर भगवान की पालकी यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इस दिव्य यात्रा की शुरुआत एक बैंक्वेट हॉल से हुई, जहां बैंड-बाजे की गूंज के साथ भगवान शिव की पालकी नगर भ्रमण पर रवाना हुई। यात्रा का समापन 84 घंटा मंदिर पर विश्राम के साथ हुआ।
श्रद्धा और सेवा का संगम
तिकोनी दुकान पर भाजपा नेता राहुल गुप्ता ने महाकाल की आरती की और कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। श्रद्धालुओं ने भगवान को भोग अर्पित किया और कांवड़ियों की सेवा कर पुण्य अर्जित किया।
आयोजन की आत्मा — महाकाल सेवा समिति
समिति के अध्यक्ष शक्ति गुप्ता ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य भगवान शिव की भक्ति को जन-जन तक पहुँचाना और उनके आशीर्वाद से नगर को आलोकित करना है। समिति के सदस्यों ने आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर अनेक सामाजिक और राजनीतिक हस्तियाँ उपस्थित रहीं, जिनमें प्रमुख रूप से:
- भाजपा नेता राहुल गुप्ता,अध्यक्ष सुनील रस्तोगी,सभासद दिनकर गुप्ता,ठाकुर लाल सिंह, ओमप्रकाश गंगवार,अनुज गुप्ता, सुदेश सिंह ठाकुर,अरुण गंगवार, परम गुप्ता,मेहुल व देवेंद्र पिपलानी,राजीव व राजू रस्तोगी,सतवीर गुर्जर, जितेंद्र कुर्मी,ललित चंद्र, अंकित गुप्ता,सुरेंद्र तोमर, विवेक शास्त्री,विश्वास गुप्ता, अध्ययन कालरा
भावनात्मक संदेश
यह यात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक थी, बल्कि नगरवासियों के बीच एकता, सेवा और श्रद्धा का संदेश भी लेकर आई। महाकाल की पालकी के साथ गूंजते जयकारों ने वातावरण को शिवमय बना दिया।