Breaking News
प्रशासनिक रसूख के कारण नहीं हो रही सुनवाई, पीड़िता बोली – “मेरे पास सबूत हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं”

बरेली। बरेली में एक PCS अधिकारी पर उनकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) में तैनात OSD गौतम सिंह पर पत्नी सुमन ने मारपीट, मानसिक प्रताड़ना और चरित्रहीनता के आरोप लगाते हुए SSP ऑफिस पहुंचकर शिकायत की।
वीडियो सबूत मौजूद
सुमन ने दावा किया कि उनके बच्चों ने कई बार पिता द्वारा की गई मारपीट के वीडियो बनाए हैं, जो सबूत के तौर पर पुलिस को दिए जा चुके हैं।
“मामला दबाया जा रहा है”
पीड़िता का कहना है कि अधिकारी होने के नाते गौतम सिंह का प्रभाव पुलिस पर स्पष्ट दिख रहा है। थाने में कई बार शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई।
“न्याय चाहिए, समझौता नहीं”
सुमन ने SSP से मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और उन्हें न्याय मिले।
“अगर आज मैंने चुप्पी साध ली तो कल मेरे बच्चों का जीवन बर्बाद हो जाएगा। मुझे सिर्फ इंसाफ चाहिए, कोई समझौता नहीं।”






