अवैध नशे का अड्डा ध्वस्त: 60 लाख की अफीम-स्मैक के साथ दो तस्कर दबोचे, तीन फरार

बरेली। बारादरी पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त एक संगठित गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर तस्करों को धर दबोचा। पुलिस ने इनके पास से 900 ग्राम अफीम, 200 ग्राम स्मैक और 3.5 किलो कट पाउडर बरामद किया है। बरामद नशे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 60 लाख रुपये बताई जा रही है। मौके से 94 हजार रुपये नकद, पांच मोबाइल फोन और दो वाहन भी जब्त किए गए। गिरोह के तीन सदस्य अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
पुराने रेलवे ग्राउंड से दबोचे गए
नवरात्र की पूर्व संध्या पर विशेष सतर्कता के दौरान प्रभारी निरीक्षक बारादरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोमवार देर रात पुराने रेलवे ग्राउंड में दबिश दी। यहां पांच संदिग्ध खड़े दिखाई दिए। पुलिस ने घेराबंदी कर दो को पकड़ लिया, जबकि तीन फरार हो गए। पकड़े गए आरोपियों की पहचान साजिद (45) निवासी गढ़ी करना, थाना शीशगढ़, हाल निवासी फाईक एंक्लेव फेस-2 बारादरी और रेहान (28) निवासी जोखनपुर थाना बहेड़ी के रूप में हुई।
पहले भी जा चुके हैं जेल
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि साजिद पहले टेलरिंग का काम करता था। लेकिन नन्हे नामक तस्कर के संपर्क में आने के बाद उसने अफीम और स्मैक का धंधा शुरू कर दिया। इसी कमाई से उसने फाईक एंक्लेव में तीन मंजिला मकान खड़ा किया। साजिद पहले भी पीलीभीत में एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है।
इसी तरह रेहान की ससुराल हल्द्वानी में है और वहीं से धंधा करता था। वह भी दो बार एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है। दोनों की मुलाकात जेल से न्यायालय ले जाते समय हुई थी और तभी से यह नशे का धंधा साथ करने लगे।
गिरोह के तीन सदस्य फरार
फरार आरोपी नन्हे और उसका बेटा रोहित उर्फ शोएब (निवासी अर्सिया बोजा, थाना बहेड़ी) इस गिरोह के मास्टर माइंड बताए जा रहे हैं। इनके साथ तीसरा फरार आरोपी आरिफ (निवासी सूरिया, थाना भोजीपुरा) है, जो पड़ोसी राज्यों तक नशा सप्लाई करता था। पुलिस की मानें तो इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं और जल्द ही इन पर इनाम घोषित किया जाएगा।
एसपी सिटी बोले
एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से 900 ग्राम अफीम, 200 ग्राम स्मैक, 3.5 किलो कट पाउडर, दो वाहन, नकदी और पांच मोबाइल बरामद हुए हैं। बरामद नशे की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 60 लाख रुपये है। आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट और बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है।






