No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

डीएम अविनाश सिंह का कड़ा संदेश, पराली जलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

No Slide Found In Slider.

बरेली। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पराली एवं कृषि अपशिष्ट जलाने की रोकथाम हेतु गठित समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने साफ कहा कि जनपद में पराली जलाना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी किसी भी घटना पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि पराली जलाना न केवल पर्यावरण के लिए हानिकारक है, बल्कि इससे वायु प्रदूषण बढ़ता है और लोगों के स्वास्थ्य पर भी गंभीर प्रभाव पड़ता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को पराली प्रबंधन के वैकल्पिक उपाय अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए, जैसे कि डिकम्पोजर का प्रयोग एवं अन्य आधुनिक तकनीकें।

डीएम ने बताया कि पराली जलाने की घटनाओं पर सेटेलाइट निगरानी रखी जाएगी। किसी भी स्थान पर पराली जलाने की जानकारी मिलते ही तत्काल रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि किसानों को जागरूक करने के लिए ग्राम चौपाल, प्रचार वाहन, पोस्टर-बैनर और सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह, जिला कृषि अधिकारी, तथा सभी एसडीएम और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि जनपद को पराली जलाने की समस्या से मुक्त किया जा सके।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button