प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई
पूर्व प्रधान समेत 10 लोगों पर एफआईआर, दो आरोपी गिरफ्तार

बरेली। फरीदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार रात भीड़तंत्र की शर्मनाक तस्वीर सामने आई, जब प्रेमिका से मिलने गए युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर बिजली के खंभे से बांध दिया और लाठी-डंडों से बर्बर पिटाई की। युवक की हालत गंभीर होने पर एक स्थानीय युवक ने उसे किसी तरह छुड़ाकर गांव से बाहर भगाया। इस दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और पूर्व ग्राम प्रधान सहित 10 लोगों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पांच साल से गांव में पानी-पूरी बेच रहा था प्रेमी युवक
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक मूलतः झांसी का रहने वाला है और पिछले पांच वर्षों से फरीदपुर क्षेत्र के एक गांव में पानी-पूरी (बताशा) बेचने का कार्य कर रहा था। इसी दौरान उसकी दोस्ती गांव की एक विशेष समुदाय की युवती से हो गई थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध लंबे समय से चल रहे थे, लेकिन सामाजिक दबाव और डर के कारण वे चोरी-छिपे मिलते थे।
रविवार रात युवती के परिजन किसी पारिवारिक कार्यक्रम में गए हुए थे। इस मौके का फायदा उठाकर युवक युवती से मिलने उसके घर पहुंचा। लेकिन इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने उसे देख लिया और रंगे हाथों पकड़ लिया।
गांव के चौराहे पर भीड़ ने की बर्बरता, युवती के सामने पीटा गया प्रेमी
ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर गांव के चौराहे पर खंभे से बांध दिया और उसकी लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। चौंकाने वाली बात यह रही कि यह पूरी घटना ग्राम प्रधान की मौजूदगी में हुई। युवती ने अपने प्रेमी को बचाने की भरसक कोशिश की, लेकिन भीड़ के आगे उसकी एक न चली।
जब युवक के सिर से खून बहने लगा और स्थिति गंभीर हो गई, तब गांव के ही एक युवक ने हिम्मत दिखाते हुए भीड़ को रोका और युवक को चुपचाप गांव से भगा दिया।
पुलिस ने वीडियो के आधार पर दर्ज की एफआईआर, दो गिरफ्तार
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया। फरीदपुर थाने में तैनात सिपाही बब्लू कुमार की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व प्रधान हफीजुर्रहमान, अंसार पुत्र इस्लाम नवी उर्फ गनिया, इस्लाम नवी उर्फ गनिया पुत्र मोहम्मद नवी, सूरज व मझला पुत्रगण ईशाक हाजी सहित 4-5 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।
थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है।
ASP दक्षिणी का बयान: कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा
अंशिका वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) ने कहा कि घटना बेहद निंदनीय है और पुलिस इसे अत्यंत गंभीरता से ले रही है। कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पीड़ित युवक की मेडिकल जांच कराई जा रही है, उसके बयान के आधार पर धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं।