No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

जुलाई का राशन वितरण आज से शुरू, तीन माह की चीनी भी मिलेगी

20 जून से 10 जुलाई तक बांटा जाएगा राशन, मोबाइल ओटीपी से भी मिलेगा लाभ

No Slide Found In Slider.

बरेली। जिले के अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी योजना से जुड़े राशन कार्डधारकों के लिए राहत भरी खबर है। जुलाई माह का राशन वितरण आज यानी 20 जून से शुरू हो गया है, जो 10 जुलाई तक चलेगा। इसके साथ ही अप्रैल, मई और जून माह की बकाया चीनी का वितरण भी इसी अवधि में किया जाएगा।

जिला पूर्ति अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि अन्त्योदय कार्डधारकों को 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल प्रति राशन कार्ड निःशुल्क मिलेगा। साथ ही तीन किलो चीनी 54 रुपये प्रति किलो की दर से दी जाएगी। वहीं, पात्र गृहस्थी योजना के तहत प्रति यूनिट दो किलो गेहूं और तीन किलो चावल निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिन कार्डधारकों का आधार प्रमाणीकरण तकनीकी कारणों से नहीं हो पा रहा है, उन्हें भी निराश होने की जरूरत नहीं है। ऐसे लाभार्थियों को मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से राशन उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि कोई भी पात्र परिवार योजना के लाभ से वंचित न रह जाए।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button