Send Your Newsउत्तरप्रदेश

ग्राम समाज की भूमि को लेकर दो पक्षों मे हुआ विवाद

https://www.youtube.com/channel/UC7fjv3PjEXQsGKAP4MWsOdw

बिजनौर में ग्राम समाज की भूमि को लेकर दो पक्ष एक दूसरे के सामने आ आ गए और दोनों पक्षों के लोगों में जमकर पथराव हुआ और लाठी-डंडे चले। दोनों पक्षों के बीच हुए संघर्ष में करीब 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको प्राथमिक उपचार देने के बाद बिजनौर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

बिजनौर के थाना नांगल सोती क्षेत्र के गांव सुंगरपुर बेड़ा में देर रात दो पक्षों के लोगों में जमकर पथराव हुआ और लाठी-डंडे चले। एक पक्ष का आरोप है कि ग्राम समाज की भूमि पर दूसरे पक्ष के लोगों ने डॉल लगा दी। जिसका विरोध करने पर दूसरे पक्ष के लोग हाथों में धारदार हथियार लेकर आए और विरोध कर रहे पक्ष के लोगों पर हमला बोल दिया। दोनों के बीच हुए इस हमले में करीब 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को प्राथमिक सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

रिपोर्ट:- फ़हीम अख्तर बिजनौर

Related Articles

Back to top button