परिजनों की मारपीट से टूटा हौसला, दस साल का प्रेम प्रसंग दर्दनाक अंत

बरेली। दस साल से चल रहे प्रेम प्रसंग का मंगलवार को दर्दनाक अंत हो गया। प्रेमिका के परिजनों ने दबाव बनाकर उसे प्रेमी से अलग करने के लिए मारपीट की। इससे आहत युवती ने फांसी लगाने की कोशिश की। परिजनों ने किसी तरह बचाकर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी प्रेमी को मिली तो उसने हिम्मत हार दी और कैंट स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
परिजनों ने की पिटाई, फिर प्रेमी के घर पर हमला
थाना सुभाषनगर क्षेत्र के अंगूरी टांडा निवासी 20 वर्षीय सचिन गोस्वामी पुत्र रामवीर का मोहल्ले की एक युवती से बचपन से ही प्रेम संबंध था। दोनों एक ही बिरादरी के थे, बावजूद इसके युवती के परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे। सोमवार को युवती के परिजनों ने सचिन का फोटो उसकी मोबाइल गैलरी में देख लिया। गुस्से में पहले युवती की पिटाई की गई, इसके बाद सुबह उसके चाचा ने सचिन के घर पर हमला बोल दिया और परिजनों को जमकर पीटा।
प्रेमिका ने लगाई फांसी, प्रेमी ने दी जान
हमले की जानकारी मिलने पर युवती आहत होकर फांसी पर झूल गई। हालांकि परिजनों ने समय रहते उसे बचाकर अस्पताल में भर्ती करा दिया। उधर, जब सचिन को यह खबर मिली तो वह टूट गया और कैंट स्टेशन पहुंचा, जहां उसने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।
मां का रो-रोकर बुरा हाल
सचिन की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों को अंदेशा तक नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सचिन की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
चाचा की जिद बनी रोड़ा
जानकारी के मुताबिक सचिन बढ़ई का काम करता था, जबकि युवती छात्रा है। दोनों के बीच बचपन से ही प्रेम संबंध थे। परिजनों का कहना है कि युवती का होमगार्ड चाचा इस रिश्ते के खिलाफ था और उसकी जिद के चलते ही यह दर्दनाक घटना हुई।