No Slide Found In Slider.
Breaking News

आरएसी ने उर्स-ए-रज़वी की तैयारियों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

No Slide Found In Slider.

बरेली। नबीरा-ए-आला हज़रत व ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी (आरएसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी के निर्देश पर सोमवार को बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में संगठन का प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा और सिटी मजिस्ट्रेट को 18 से 20 अगस्त तक होने वाले 107वें उर्स-ए-रज़वी व उर्स-ए-अमीन-ए-शरीअत की तैयारियों संबंधी ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रमुख बिंदुओं के तौर पर रेलवे व बस स्टेशनों से दरगाह और उर्स स्थलों तक सुरक्षा व्यवस्था, निर्माण कार्य वाले स्थलों पर विशेष ध्यान, बारिश में जलभराव रोकने व सड़कों के गड्ढे भरना, बरेली व आसपास जिलों को जोड़ने वाली सड़कों की मरम्मत, बिजली सप्लाई सुचारू रखने व जर्जर तार-ट्रांसफॉर्मर बदलने, दरगाह व रास्तों पर पेयजल, पियाऊ, हैंडपंप व पानी टैंकर, इस्लामिया मैदान व जामियातुर्रज़ा में अस्थायी शौचालय, यातायात व्यवस्था व रूट डायवर्जन प्लान, ज़िला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में अतिरिक्त बेड व मेडिकल टीम, मथुरापुर व ख़ानकाहे अमीन-ए-शरीअत के उर्स स्थलों पर सभी सुविधाएं, विशेष बस सेवा और जंक्शन से चौपुला मार्ग पर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की गई। आरएसी ने प्रशासन को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में हाफिज इमरान रज़ा, अब्दुल लतीफ कुरैशी, राजू बाबा, मुजफ्फर अली, मोहम्मद जुनैद, हाफिज सलीम रज़ा, सय्यद मुशर्रफ हुसैन, हनीफ अज़हरी, सईद सिब्तेनी, रेहान यार खान समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button