जमीन के कब्जे पर मचा बवाल: दबंगों ने दुकान में घुसकर परिवार पर किया जानलेवा हमला

बरेली। थाना बहेड़ी क्षेत्र के ग्राम जासाई नगर में ग्राम समाज की भूमि को लेकर उठा विवाद मंगलवार की शाम खूनी संघर्ष में बदल गया। ग्राम निवासी विजयपाल (45) ने बताया कि गांव के ही धर्मेंद्र नामक व्यक्ति ने लंबे समय से ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर रखा है।
विजयपाल के बेटे मनीष ने गांव के लोगों के साथ मिलकर कब्जा हटाने की मांग उठाई थी। इसी बात से नाराज धर्मेंद्र ने रंजिश मान ली और देर शाम अपने साथियों के साथ विजयपाल की परचून की दुकान पर पहुंच गया। वहां उसने लोहे की रॉड से विजयपाल पर हमला कर दिया।
बीच-बचाव करने आईं विजयपाल की पत्नी रानी और बेटी पूनम को भी हमलावरों ने पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।
गांव के लोगों का आरोप है कि धर्मेंद्र दबंगई दिखाकर ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा किए हुए है और कब्जा मुक्त कराने की आवाज उठाने वालों को धमकाता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की है।