बरेली में कांवड़ यात्रा के मार्गों पर बंद रहेंगी मीट की दुकानें, डीएम बोले- कोई भी नई परंपरा न पड़े

बरेली। मोहर्रम व कांवड़ यात्रा में कोई भी नई परंपरा न पड़े। जुलूस के आगे-पीछे व दाएं-बाएं पुलिसकर्मियों की मौजूदगी अनिवार्य है, जिससे श्रद्धालु निर्धारित मार्ग पर ही चलें, मार्ग से न भटकें। कांवड़ यात्रा के मार्गों पर मीट की दुकानें बंद रखी जाएं। ये निर्देश शनिवार को डीएम ने एसडीएम-तहसीलदार और सीओ को दिए हैं।
मोहर्रम एवं कांवड़ यात्रा पर शांति एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर शनिवार को जीआईसी ऑडिटोरियम में बैठक हुई। इससे पहले डीएम ने एसडीएम-तहसीलदार और सीओ से उनके क्षेत्र की समस्याओं और त्योहारों के संबंध में तैयारी पर चर्चा की। डीएम ने कहा कि शिव मंदिरों के आसपास जूट की मैट बिछवाई जाएं।
पेट्रोल पंप संचालकों से कहा गया है कि वह बोतलों में ईंधन नहीं देंगे। डीएम ने निर्देश दिए कि कांवड़ के मार्गों के गड्ढों और विद्युत तार व खंभे को देख लिया जाए। विद्युत खंभे को 10-12 फीट तक प्लास्टिक शीट से कवर करें। नाथ परिक्रमा के दौरान प्रत्येक मंदिर पर नोडल अधिकारी तैनात करने के निर्देश हुए हैं।
कोई भी ताजिया 12 फिट से अधिक ऊंचा न हो
एसएसपी ने डीएम को बताया कि पिछले तीन वर्ष के विवादों की जानकारी थानाध्यक्षों को दी गई है। प्रत्येक विवाद स्थल पर थानाध्यक्ष खुद जाकर कार्रवाई करेंगे। एसएसपी ने निर्देश दिए कि मोहर्रम के जुलूस रात को निकलते हैं।। रात में भी भ्रमण और पैदल गश्त करें।
उन्होंने सीओ को निर्देश दिए कि हर ताजिये पर एक नोडल अधिकारी नियुक्त हो और ताजिया की ऊंचाई के मानक की जानकारी ताजिएदारों को दें। ताजिया की ऊंचाई व्यक्ति या वाहन के साथ 12 फीट से अधिक न हो। ध्यान रखें कि कोई ताजिया कहीं बिजली तार के संपर्क में न आए।
कांवड़ यात्रा के मार्गों को गड्ढा मुक्त कराएगा नगर निगम
नगर निगम कांवड़ यात्रा के मार्गों में बेहतर स्ट्रटी लाइट की व्यवस्था करने जा रहा है। साथ मंदिरों की ओर जाने वाले सभी मार्ग गड्ढा मुक्त भी किए जाएंगे। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के बाद नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। नगर निगम का निर्माण विभाग कांवड़ यात्रा के मार्गों का स्थलीय निरीक्षण कर मरम्मत का प्रस्ताव तैयार कराएगा और इसके बाद मरम्मत होगी।