धार्मिक उन्माद और नाबालिग से कुकर्म के आरोपी को फरीदपुर पुलिस ने दबोचा

बरेली। फरीदपुर पुलिस ने ‘हैदरी दल 25 बरेली’ नाम से इंस्टाग्राम ग्रुप चलाकर धार्मिक उन्माद फैलाने और नाबालिग मदरसा छात्र के साथ कुकर्म के आरोपी नबी हसन को गिरफ्तार किया है। एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का खुलासा किया।
पुलिस के अनुसार, पिपरथरा गांव निवासी नबी हसन, जो शाहजहांपुर के गुलशने मुस्तफा मदरसे में पढ़ता था, ने एक नाबालिग छात्र के साथ कई बार अप्राकृतिक कृत्य किया और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। उसने पीड़ित के मोबाइल से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट ‘हैदरी दल 25 बरेली’ बनाया, जिसके जरिए साम्प्रदायिक तनाव भड़काने वाली आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की।
मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर इंस्पेक्टर क्राइम रविन्द्र कुमार और कांस्टेबल पवन कुमार ने बीसलपुर रोड पर साठा पुलिया के पास नबी हसन को गिरफ्तार किया। उसके मोबाइल से अश्लील वीडियो और ग्रुप संचालन के सबूत मिले। पूछताछ में कक्षा 5 तक पढ़े नबी हसन ने ग्रुप का एडमिन होना और उन्माद फैलाने वाली पोस्ट अपलोड करना कबूल किया।
एसपी साउथ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट, आईटी एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मोबाइल फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है और ग्रुप के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। साइबर सेल ग्रुप के नेटवर्क और सोशल मीडिया गतिविधियों की जांच कर रही है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।