अकेली महिला से घर में घुसकर छेड़छाड़, पिता-पुत्र पर अश्लील हरकत और जान से मारने की धमकी का आरोप

बरेली। थाना कोतवाली आंवला क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार सुबह एक अकेली महिला के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ और मारपीट की घटना ने सनसनी फैला दी। पीड़िता ने आरोपी युवक और उसके पिता पर अश्लील हरकत, गालियां देने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक, पीड़िता का पति गांव-गांव ठेला लगाकर कूकर आदि ठीक करने का काम करता है। घटना के समय वह फेरी लगाने बाहर गया था और महिला घर पर अकेली थी। इसी दौरान गांव का एक युवक घर में घुस आया और महिला को पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा। आरोप है कि विरोध करने पर युवक ने गाल पर कई थप्पड़ मारे, कपड़े फाड़ दिए और कमरे में खींचने की कोशिश की।
शोर-शराबा और विरोध के बाद महिला किसी तरह घर के बाहर निकली और आरोपी के पिता से शिकायत की। पीड़िता का कहना है कि आरोपी के पिता ने न सिर्फ शिकायत को नजरअंदाज किया, बल्कि बेटे को उकसाते हुए अश्लील बातें कहीं और उसे जान से मारने की धमकी दी।
महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी पहले भी कई बार उसका रास्ता घेर चुका है और बुरी नीयत से पीछा करता रहा है। पीड़िता ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






