बिथरी में सनसनीखेज लूट: युवक से बाइक, दो मोबाइल, नकदी और घड़ी लूटकर बदमाश फरार

बरेली। थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में सोमवार रात लुटेरों ने एक युवक को निशाना बनाकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। हथियारबंद तीन अज्ञात बदमाशों ने युवक से बाइक, दो मोबाइल, टैब, नकदी, घड़ी और पर्स समेत जरूरी सामान लूट लिया। यही नहीं, रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश जारी है।
रात में शहर से गांव लौट रहा था युवक
पीड़ित अमित कुमार पुत्र स्वर्गीय उमेश चंद्र निवासी ग्राम व पोस्ट खजुरिया सम्पत, थाना भुता, तहसील फरीदपुर, जिला बरेली ने बताया कि 24 जून 2025 की रात करीब 9:30 बजे वह अपनी स्प्लेंडर प्लस बाइक (UP25CE9044) से बरेली शहर से गांव लौट रहा था।
नहर पुलिया के पास पहले से घात लगाए थे लुटेरे
जब अमित बिथरी नहर पुलिया से बेनीपुर की ओर बढ़ा, तभी तीन अज्ञात युवक उसे रास्ते में खड़े मिले। उन्होंने उसे रोक लिया और हथियार दिखाकर बाइक, मोबाइल (1+ और Samsung A35), टैब, 4000 रुपये नकद, पर्स, घड़ी और दवाइयों के बिल लूट लिए।
धमकी देकर भागे, पीड़ित ने थाने पहुंचकर दी तहरीर
लुटेरों ने जाते-जाते धमकी दी कि यदि उसने पुलिस में शिकायत की तो उसे जान से मार देंगे। डर के मारे अमित किसी तरह घर पहुंचा और अगले दिन हिम्मत जुटाकर थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, बदमाशों की तलाश शुरू
थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट व धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी के मुताबिक, बदमाशों की तलाश के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही लुटेरों को पकड़ने का दावा किया गया है। इस वारदात को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों ने क्षेत्र में गश्त और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।