No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेश

सपा कार्यालय पर नवगठित टीम का हुआ स्वागत

No Slide Found In Slider.

बरेली। सपा जिला अध्यक्ष अगम मौर्य की नई टीम का रविवार को सपा कार्यालय पर मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। बताते चलें कि शनिवार को घोषित ही नई जिला कार्यकारिणी में कई यादव नेताओं को जगह ही नहीं मिल सकी है। पूर्व मंत्री भगवत सरन के करीबी योगेश यादव का भी पत्ता साफ हो गया है। वीरपाल सिंह और शुभलेश की कमेटी में महासचिव रह चुके प्रमोद बिष्ट का भी किरदार बदल गया है उनको उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रविवार को सपा कार्यालय पर पहुंचते ही नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों से पार्टी को मजबूत बनाने व 2022 में समाजवादी सरकार बनाने के लिए मेहनत करने की अपील की ताकि प्रदेश की तरक्की के लिए अखिलेश यादव को फिर से मुख्यमंत्री बनाया जा सके। टीम के उपाध्यक्ष प्रमोद बिष्ट, पुरुषोत्तम गंगवार, रईस मियां अब्बासी, महासचिव सत्येंद्र यादव, कोषाध्यक्ष रविंद्र सिंह यादव, सचिव मयंक शुक्ला उर्फ मोंटी, आरिफ, चंद्रपाल सिंह, मोहन लाल प्रजापति, गुरू प्रसाद काले, कंम्बर एजाज शानू, जयप्रकाश भास्कर, ओमपाल यादव, अरविंद गंगवार, अनूप यादव, अफरोज अंसारी, सुमित गंगवार, प्रदीप पटेल, शांतनु सिरोही, नरेश पटेल, जोगेंद्र पटेल, ठाकुर जगत सिंह, गिरिराज किशोर पाल, विनोद गंगवार आदि ने मौके पर जनता के बीच दिन रात एक करके मेहनत करने का संकल्प लिया।।

बरेली संवाददाता :- कपिल यादव

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button