No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

बेहतर काम वाले पांच थाना प्रभारियों को इनाम, 15 दरोगाओं के खिलाफ जांच के आदेश

No Slide Found In Slider.

बरेली में कानून-व्यवस्था मजबूत करने के लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने बुधवार को मई माह की कार्यप्रणाली मूल्यांकन रिपोर्ट जारी की है। बेहतर काम करने वाले पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों समेत चौकी इंचार्जों को उन्होंने ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। लापरवाही बरतने वाले 15 चौकी प्रभारियों के खिलाफ प्रारंभिक जांच का आदेश दिया है। मई माह की थानों की रैंकिंग में शीशगढ़ थाने को प्रथम स्थान मिला। एसएसपी अनुराग आर्य ने थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अलीगंज थाना दूसरे और शाही तीसरे स्थान पर रहा। शेरगढ़ ने चौथा और मीरगंज ने पांचवां स्थान प्राप्त किया। सर्किलवार मूल्यांकन में बहेड़ी सर्किल ने बाजी मारी है। क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह को 1644 अंकों के साथ प्रथम स्थान मिला।

सर्किल आंवला 1169 अंक पाकर दूसरा और सर्किल मीरगंज 1167 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा। उत्तरी क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्र को 1053 अंकों के साथ जिले में प्रथम स्थान रहे। दक्षिणी क्षेत्र को 1019 अंक और नगर क्षेत्र को 519 अंक के साथ दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

इनके खिलाफ होगी जांच

लापरवाही और रैंकिंग में नीचे जाने वाले चौकी प्रभारी रिठौरा वैभव गुप्ता, चौकी प्रभारी मठ जितेंद्र बसंल, चौकी प्रभारी मढ़ीनाथ राज कुमार सिंह, चौकी प्रभारी बैरिया-टू शिव कुमार मिश्र, शाहबाद आशीष कुमार चौकी प्रभारी टांडा छंगा धर्मेंद्र सिंह, आवास विकास चौकी प्रभारी जगदीश चंद्र, अशरफ खां छावनी चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह सोलंकी, बंजरिया चौकी प्रभारी कृपाल सिंह, भुड़िया चौकी प्रभारी दयानंद शर्मा, कुआंडांटा चौकी प्रभारी अंकित कुमार, चौकी प्रभारी न्यू जिला जेल विकेश कुमार, चौकी प्रभारी बड़ा गांव राजेश कुमार, चौकी प्रभारी बसंतपुर विजयपाल के खिलाफ जांच का आदेश दिया है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button