बिना स्वीकृति बन रहीं थीं कालोनियां, BDA की बड़ी कार्रवाई!

बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) की प्रवर्तन टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग स्थानों पर चल रहे अवैध कालोनी निर्माण को ध्वस्त कर दिया। ये कालोनियां बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के बनाई जा रही थीं। कार्रवाई थाना फतेहगंज पश्चिमी और थाना कैंट क्षेत्र में की गई।
कहां-कहां हो रहा था अवैध निर्माण?
1. ग्राम ठिरिया खेतल (थाना फतेहगंज पश्चिमी)
यहां श्री मुस्तकीम द्वारा लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में बिना स्वीकृति के प्लॉटिंग की जा रही थी।
2. राधा कृष्ण मंदिर के सामने, फतेहगंज पश्चिमी
श्री तुषार अग्रवाल द्वारा 03 बीघा क्षेत्र में सड़क, नाली, गेट व प्लॉटिंग का निर्माण कराया जा रहा था।
3. ग्राम कांधरपुर (थाना कैंट)
श्री वीरू, श्री हरिओम, श्री राजेश मौर्य और श्री राजकुमार द्वारा 50 बीघा क्षेत्र में अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी।
BDA की ध्वस्तीकरण टीम की कार्रवाई
उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 के तहत कार्रवाई करते हुए अवर अभियंता श्री अजीत कुमार, श्री सीताराम, श्री सुरेन्द्र द्विवेदी, श्री सत्य प्रकाश कुशवाहा, सहायक अभियंता श्री धर्मवीर सिंह चौहान व अन्य प्रवर्तन अधिकारियों ने संयुक्त रूप से उक्त अवैध निर्माण को ध्वस्त किया।
सावधान! बिना स्वीकृति निर्माण है अवैध
बरेली विकास प्राधिकरण ने आमजन को चेताया है कि किसी भी भूखंड या भवन को खरीदने से पहले उसका मानचित्र स्वीकृति प्रमाण अवश्य जांचें।
बिना स्वीकृति निर्माण या प्लॉटिंग पूरी तरह अवैध मानी जाएगी। प्राधिकरण ऐसे निर्माणों को कभी भी ध्वस्त कर सकता है। इसके लिए पूरी जिम्मेदारी स्वयं निर्माणकर्ता और खरीदार की होगी।