वायरल वीडियो से भड़का गुस्सा: युवक ने दी धमकी, भीम आर्मी में उबाल, FIR दर्ज

बरेली। फरीदपुर थाना क्षेत्र के एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर डाला गया भड़काऊ वीडियो भारी बवाल की वजह बन गया। फेसबुक पर वायरल हुए इस वीडियो में युवक ने न केवल एक समुदाय विशेष के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया, बल्कि ‘नीले झंडे वालों’ को संविधान और उनके ही झंडे से मारने की धमकी दी। वीडियो सामने आने के बाद भीम आर्मी और जाटव समाज के लोगों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया।
वीडियो में धमकी की भाषा: “तुम्हारे ही संविधान और झंडे से मारे जाओगे”
गांव रायपुर हंस निवासी पवन कुमार पुत्र देवपाल सिंह (उम्र 25 वर्ष, जाति ठाकुर) पर आरोप है कि उसने फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह गाली-गलौज करते हुए कहता है – “तुम्हारे ही संविधान से, तुम्हारे ही डंडे और तुम्हारे ही झंडे से तुम ही मारे जाओगे।”
इस वीडियो में पवन ने जातिसूचक शब्दों और अमर्यादित भाषा का भी खुला प्रयोग किया है, जिसे देखकर समुदाय विशेष की भावनाएं बुरी तरह आहत हुई हैं।
भीम आर्मी का विरोध, ग्रामीणों में आक्रोश
वीडियो वायरल होने के बाद फरीदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रुरिया और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में जबरदस्त नाराजगी देखने को मिली। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं और जाटव समाज के लोगों ने थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की तो गांव में धरना, प्रदर्शन और चक्काजाम जैसे कदम उठाए जाएंगे।
FIR दर्ज, पुलिस कर रही जांच
विवाद को बढ़ता देख फरीदपुर थाना पुलिस ने आरोपी पवन कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी का कहना है कि वीडियो की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है और दोषी पाए जाने पर कड़ी धाराओं में कार्रवाई होगी।
सोशल मीडिया पर उभरा भरोसे का संकट
इस घटनाक्रम ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाए जा रहे ज़हर को उजागर कर दिया है। किसी भी वीडियो को वायरल करने से पहले उसकी भाषा, संवेदनशीलता और सामाजिक प्रभाव पर विचार न करना आज बड़ी समस्या बन चुका है।
प्रशासन के लिए यह एक अग्निपरीक्षा है कि वह जल्द से जल्द आरोपी पर सख्त कार्रवाई कर सांप्रदायिक सौहार्द और कानून-व्यवस्था को बनाए रखे।