गिरा बिजली पोल बना मौत का कारण, करंट लगने से गाय की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

बरेली। ग्राम पंचायत डोहरा गौटिया में बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। गांव के ही अशोक मास्टर के घर के पास कई दिन पहले गिरा बिजली का पोल अब जानलेवा साबित होने लगा है। शुक्रवार को इसी गिरे हुए पोल में करंट दौड़ने से एक गाय की दर्दनाक मौत हो गई, जिससे गांव में हड़कंप मच गया।
घटना के बाद ग्रामीणों ने मौके पर प्रदर्शन किया और बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। गांववालों का कहना है कि कई बार विभाग को पोल गिरने की सूचना दी जा चुकी थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब जब करंट लगने से एक बेजुबान की जान चली गई, तब प्रशासन हरकत में आया है।
ग्राम प्रधान ने भी इस मामले को गंभीर बताते हुए विभाग को पत्र भेजकर तुरंत नया पोल लगाने और दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है। प्रधान द्वारा भेजे गए पत्र में लिखा गया है कि, “विद्युत विभाग की लापरवाही से ग्रामवासियों की जान पर बनी हुई है। आज गाय की मौत हुई है, कल किसी ग्रामीण की जान भी जा सकती है। अतः तत्काल नया विद्युत पोल लगवाकर आपूर्ति सुरक्षित की जाए।”
ग्रामीणों के हस्ताक्षर सहित भेजा गया पत्र
इस पत्र में कई ग्रामीणों जैसे के. पिंग, पी. सिंह, उमेश, ओ. सिंह, जिक यादव आदि ने भी हस्ताक्षर कर अपनी नाराजगी जताई है और लापरवाह जेई व संबंधित अभियंता पर विभागीय कार्रवाई की मांग की है।