बरेली में नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा 42 किलो डोडा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, तस्करी में इस्तेमाल टेंपों भी जब्त।

जनपद बरेली में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आंवला पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने ग्राम किशनपुर गौटिया के पास तीन तस्करों को रंगे हाथ धर दबोचा। आरोपियों के पास से 42 किलो डोडा बरामद हुआ है, जिसे चार प्लास्टिक के कट्टों में छिपाया गया था।
साथ ही तस्करी में इस्तेमाल हो रहा टेंपों वाहन (यूपी 25 एचटी 4893) भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई 31 मई की रात गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
मुखबिर की सूचना पर हुई सटीक कार्रवाई
बरेली पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर बड़ी मात्रा में डोडा लेकर इलाके से गुजरने वाले हैं। पुलिस ने तत्काल योजना बनाकर गांव किशनपुर गौटिया के पास घेराबंदी की और तीनों तस्करों को मौके पर ही पकड़ लिया। बरामद माल की जांच करने पर सामने आया कि उसमें भारी मात्रा में डोडा चूरा (अफीम का अवशेष) था।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ NDPS Act की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा चुका है और पुलिस अब उनसे पूछताछ कर पूरे तस्करी नेटवर्क की कड़ियाँ खंगालने में जुटी है।
एसपी के निर्देश पर चल रहा विशेष अभियान
बरेली के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है। सभी थानों में विशेष टीमें गठित कर तस्करों की धरपकड़ की जा रही है। यह कार्रवाई भी उसी अभियान का हिस्सा थी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशे के सौदागरों को बख्शा नहीं जाएगा और यह मुहिम लगातार जारी रहेगी।
नशा तस्करों को नहीं बख्शा जाएगा” — बरेली पुलिस
बरेली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जनपद में नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। इस कार्रवाई से न केवल तस्करों में खौफ पैदा हुआ है, बल्कि आम लोगों ने भी पुलिस की सक्रियता की खुलकर तारीफ की है।
जनहित में सख्त कदम
यह कार्रवाई बरेली पुलिस की “नशा मुक्त समाज” की दिशा में एक और बड़ी जीत मानी जा रही है। पुलिस का साफ संदेश है — नशे के सौदागर सावधान हो जाएं, अब बचना नामुमकिन है।