नदी किनारे मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी

बरेली। शहर में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब मिनी बाईपास स्थित नदी किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान बारादरी होली चौक निवासी चंद्रभान पुत्र मंगलसेन के रूप में हुई है। वह पुराने टाट और बोरियों को धोकर बेचने का काम करता था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चंद्रभान सोमवार देर शाम काम के सिलसिले में नदी किनारे गया था लेकिन रात भर वापस नहीं लौटा। सुबह राहगीरों ने शव पड़ा देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
चंद्रभान अविवाहित था और शराब पीने का आदी था। पुलिस द्वारा सूचना देने पर परिवार में कोहराम मच गया। प्रारंभिक जांच में परिजनों ने किसी से रंजिश से इनकार किया है, हालांकि पुलिस मौत के कारणों की गहराई से जांच कर रही है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।






