वंदिता श्रीवास्तव होंगी बीडीए की नई सचिव, नवागत सीडीओ देवयानी ने संभाला कार्यभार

बरेली। साढ़े तीन साल के कार्यकाल के बाद बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) के सचिव योगेंद्र कुमार को शासन ने लखनऊ मंडी परिषद का उपनिदेशक बनाया है। चित्रकूट में नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति परियोजना की जिम्मेदारी संभाल रहीं अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव अब बीडीए की नई सचिव होंगी
बीडीए के सचिव के रूप में योगेंद्र कुमार का रामगंगानगर आवासीय योजना को आबाद करने में अहम योगदान रहा है। यहां से अवैध कब्जे हटवाकर उन्होंने ही जमीन अधिग्रहण कराया। ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के लिए उनके ही कार्यकाल में जमीन का अधिग्रहण हुआ। वहां से भी अवैध कब्जे हटाने, भूमि का चयन करने और परियोजना में आगे रहकर उन्होंने अहम भूमिका निभाई।
31 अक्टूबर 2021 से योगेंद्र कुमार बीडीए सचिव के पद पर कार्यरत रहे। इस दौरान उन पर अब तक कोई गंभीर आरोप नहीं लगे हैं। वह खुद विवादों से दूर रहे। साथ ही, प्राधिकरण और विभिन्न परियोजनाओं से जुड़े विवादों के निस्तारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शासन की योजनाओं को लागू कराना प्राथमिकता
झांसी से स्थानांतरित होकर आईं देवयानी ने शनिवार देर शाम मुख्य विकास अधिकारी का कार्यभार संभाल लिया। स्टाफ से मुलाकात भी की। उनका कहना है कि शासन की योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू कराना उनकी प्राथमिकता होगी। वह सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। झांसी में संयुक्त मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात रहीं 2021 बैच की आईएएस अधिकारी देवयानी ने कहा कि सभी पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
अंबरीश कुमार बिंद को सिटी मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी
प्रयागराज के अपर नगर आयुक्त अंबरीश कुमार बिंद को शासन की ओर से बरेली में सिटी मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यहां सिटी मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात राजीव कुमार शुक्ला को प्रयागराज का अपर नगर आयुक्त बनाया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट के तौर पर पीसीएस राजीव कुमार शुक्ल के डेढ़ साल के कार्यकाल में गौसगंज में सांप्रदायिक संघर्ष के बाद दूसरे समुदाय के लोग घर छोड़ गए थे।
उनको समझाकर दोबारा गांव में बसाना, मौलाना तौकीर से जुड़े प्रकरण में शांति व्यवस्था संभालना, समुदाय विशेष के आयोजन को लेकर आयोजकों से सामंजस्य स्थापित करना, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराना आदि उनकी उपलब्धियों में शुमार रहा। बरेली में साढ़े तीन साल के कार्यकाल में उन्होंने एसडीएम बहेड़ी, एसडीएम मीरगंज समेत अन्य पदों पर भी सेवाएं दीं।