28 मुकदमों वाला हिस्ट्रीशीटर तौफीक उर्फ गुड्डू गिरफ्तार, पुलिस पर झोंकी थी फायरिंग
तमंचा, कारतूस और चोरी के औजार बरामद, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल होकर पकड़ा गया

बरेली/बहेड़ी। जिले की बहेड़ी पुलिस को मंगलवार देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी। गैंगस्टर एक्ट सहित 28 मुकदमों में वांछित और थाना शेरगढ़ का घोषित हिस्ट्रीशीटर तौफीक उर्फ गुड्डू पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया और पकड़ा गया। बदमाश ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग की थी, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने बड़ी वारदात को टाल दिया।
मुठभेड़ की लाइव तस्वीर: अंधेरे में गोलियों की तड़तड़ाहट और बदमाश की चीख
मंगलवार रात थाना बहेड़ी पुलिस की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। पुलिस जैसे ही ग्राम रुड़की स्थित पालिटेक्निक कॉलेज की पुरानी इमारत के पास पहुंची, तभी एक युवक संदिग्ध हालात में दीवार के पास खड़ा दिखाई दिया। पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह अचानक भागने लगा और पीछा कर रही पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जान बचाने के लिए पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी गोली चलाई, जो बदमाश के पैर में जा लगी। मौके पर ही वह घायल होकर गिर पड़ा और पकड़ा गया।
कौन है तौफीक उर्फ गुड्डू? जानिए इसका आपराधिक प्रोफाइल
नाम: तौफीक उर्फ गुड्डू पिता का नाम लल्ला खां
मूल निवासी: खजुआ जागीर, थाना शेरगढ़, बरेली
वर्तमान पता: मोहम्मदपुर, फायर ब्रिगेड के पीछे, कस्बा व थाना बहेड़ी
आपराधिक इतिहास: लूट,चोरी,अवैध असलहा निर्माण,गैंगस्टर एक्ट,28 से अधिक संगीन मुकदमे, थाना शेरगढ़ का हिस्ट्रीशीटर है
फुल प्लान के साथ निकला था वारदात को अंजाम देने
पुलिस की शुरुआती पूछताछ में खुलासा हुआ कि तौफीक किसी चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में निकला था। उसके पास से बरामद कट्टर, संबल जैसे औजार इस बात के गवाह हैं कि उसकी मंशा इलाके में बड़ी वारदात की थी।
पुलिस की कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप
इस कार्रवाई से बहेड़ी सहित पूरे जनपद में संदेश गया है कि पुलिस अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।