छात्रों का आरोप प्रशासन नहीं कर रहा जाने की कोई व्यवस्था
https://www.youtube.com/channel/UC7fjv3PjEXQsGKAP4MWsOdw

बिजनौर। पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों का आरोप है कि वह काफी समय से कलेक्ट्रेट ऑफिस व पीडब्ल्यूडी डाक बंगले के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक जिला प्रशासन द्वारा उनके जाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। व्यवस्था ना होने के कारण छात्र काफी परेशान है और वह मांग कर रहे हैं कि उनको उनके गृह जनपद भेजा जाए।पॉलिटेक्निक के 15 से 20 छात्र जो कि इलाहाबाद के रहने वाले हैं आज कलेक्ट्रेट पहुंचे और घर जाने के लिये 25 दिन से कलेक्ट्रेट ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं।
25 अप्रैल से कोरोना वायरस जैसी महामारी को देखते हुए पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया गया है। इस लॉक डाउन के तहत तीसरे चरण में अभी 17 मई तक पूरे देश में लॉक डाउन है। वहीं केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की पहल पर प्रवासी मजदूरों सहित अन्य छात्रों को दूसरे प्रदेशों से लाने का सिलसिला जारी है।ऐसे में बिजनौर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों का आरोप है कि वह लगातार 25 दिनों से कलेक्ट्रेट के चक्कर काट रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा उनको गृह जनपद भेजने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है।जिसको लेकर छात्रों का कहना है कि उनके पास खाने से लेकर रहने तक की समस्या खड़ी हो गई है।यह सभी छात्र ज्यादातर इलाहाबाद के रहने वाले हैं। इन छात्रों का जिला प्रशासन से मांग है कि इन्हें भी इनके गृह जनपद भेजा जाए।
रिपोर्ट फहीम अख़्तर बिजनौर