चार साल के मासूम पर जंगली कुत्ते का जानलेवा हमला, हालत गंभीर

बरेली। शहर में आवारा और जंगली कुत्तों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। बुधवार सुबह थाना किला क्षेत्र में एक चार वर्षीय मासूम बच्चे पर जंगली कुत्ते ने हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है और वह जिला अस्पताल में भर्ती है।
घर के बाहर खेल रहा था मासूम
घटना किला क्षेत्र स्थित दूल्हा मियां मजार के पास की है। सेगल होटल निवासी फारूक का बेटा शान (4 वर्ष) सुबह करीब नौ बजे अपने घर के बाहर खेल रहा था। तभी अचानक एक जंगली कुत्ता दौड़ता हुआ आया और बच्चे के चेहरे पर झपट पड़ा।
चेहरे पर गहरे घाव, परिजनों में मची चीख-पुकार
कुत्ते के हमले से शान के चेहरे पर गहरे घाव हो गए। जैसे ही बच्चे की चीखें सुनाई दीं, उसकी मां फूल बानो और अन्य परिजन बाहर दौड़े। उन्होंने किसी तरह कुत्ते को भगाया और एंबुलेंस की मदद से घायल शान को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टरों ने बताया हालत नाजुक
जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने शान की स्थिति को गंभीर बताया है। उसके चेहरे के नाजुक हिस्सों पर कई जगह गहरे जख्म हैं। डॉक्टरों की टीम ने तुरंत इलाज शुरू कर दिया है और बच्चे को विशेष निगरानी में रखा गया है।
इलाके में दहशत और आक्रोश
घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि मोहल्ले में कई दिनों से आवारा और जंगली कुत्ते घूमते रहते हैं, लेकिन नगर निगम और प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।