10 करोड़ की भूमि पर बना लीं दुकानें कब्जा नहीं हटाने पर चलेगा बुलडोजर

बरेली। सूद धर्मकांटा के निकट नगर निगम की 4050 वर्गमीटर जमीन पर अवैध तरीके से लोगों ने कब्जा करके दुकानें बना लीं। यहां कारोबार किया जा रहा है। करीब 10 करोड़ रुपये की कीमत वाली जमीन से कब्जे हटवाने के लिए नगर निगम तब जागा जब शिकायत हुई।
बुधवार को नोटिस जारी करके अवैध कब्जेदारों को 15 दिन का समय दिया गया है। इस अवधि में कब्जे नहीं हटाते हैं तो फिर नगर निगम की टीम इन्हें ध्वस्त कराने के लिए बुलडोजर चलवाएगी। इस पर आने वाला खर्च भी कब्जेदार से वसूल किया जाएगा।
गाटा संख्या 372 नगर निगम के अभिलेखों में मरघट, कब्रिस्तान की श्रेणी में दर्ज है। जन शिकायत पर जब 22 अगस्त को नगर निगम की टीम ने निरीक्षण किया तो इस जमीन के अधिकतर हिस्से पर दुकानें बनीं मिलीं।
बरेली। सूद धर्मकांटा के निकट नगर निगम की 4050 वर्गमीटर जमीन पर अवैध तरीके से लोगों ने कब्जा करके दुकानें बना लीं। यहां कारोबार किया जा रहा है। करीब 10 करोड़ रुपये की कीमत वाली जमीन से कब्जे हटवाने के लिए नगर निगम तब जागा जब शिकायत हुई।
बुधवार को नोटिस जारी करके अवैध कब्जेदारों को 15 दिन का समय दिया गया है। इस अवधि में कब्जे नहीं हटाते हैं तो फिर नगर निगम की टीम इन्हें ध्वस्त कराने के लिए बुलडोजर चलवाएगी। इस पर आने वाला खर्च भी कब्जेदार से वसूल किया जाएगा।
गाटा संख्या 372 नगर निगम के अभिलेखों में मरघट, कब्रिस्तान की श्रेणी में दर्ज है। जन शिकायत पर जब 22 अगस्त को नगर निगम की टीम ने निरीक्षण किया तो इस जमीन के अधिकतर हिस्से पर दुकानें बनीं मिलीं।






