ट्यूबवेल के ताँबे के तार चुराने वाला गिरोह गिरफ्तार, 14 किलो तार और 6.9 किलो समरसेबिल केबिल बरामद
विशारतगंज पुलिस की बड़ी कामयाबी, तीन आरोपित गिरफ्तार, कबाड़ी के पास से चोरी का माल भी मिला

बरेली। थाना विशारतगंज पुलिस ने समरसेबिल केबिल चोरी के दो अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 14 किलो जले ताँबे के तार और करीब 6.900 किलो समरसेबिल केबिल बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों में दो चोरी करने वाले और एक खरीदने वाला कबाड़ी शामिल है। तीनों के खिलाफ पहले से आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पिछले कई दिनों से हो रही थीं चोरी की वारदातें
थाना क्षेत्र विशारतगंज के ग्राम मलगाँव और हरूनगला के जंगलों में बीते कुछ समय से किसानों के ट्यूबवेल से समरसेबिल के तार चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं। इन मामलों में थाना विशारतगंज पर मु0अ0सं0 104/2025 और 107/2025, धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के तहत मुकदमे दर्ज किए गए थे।
मुखबिर की सूचना पर दबिश, मौके से दो चोर गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत गठित टीम ने थानाध्यक्ष सतीश कुमार के नेतृत्व में आज सुबह देवीपुरा से हरूनगला मार्ग पर पुलिया के पास से अरुण कुमार और पवन कुमार को गिरफ्तार किया। ये दोनों चोरी की नीयत से घात लगाए बैठे थे। इनके पास से चोरी के तार बरामद हुए।
कबाड़ी की दुकान से और माल मिला, गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के तार खरीदने वाले कबाड़ी निसार को भी उसकी देवचरा स्थित दुकान से गिरफ्तार किया। उसके पास से बड़ी मात्रा में चोरी का ताँबा बरामद हुआ।
पूछताछ में कबूली कई वारदातें
पुलिस पूछताछ में अरुण, पवन और निसार ने बताया कि वे पहले से एक-दूसरे को जानते हैं। दोनों चोर जंगलों में स्थित ट्यूबवेल से केबिल काटकर लाते थे और उन्हें जलाकर ताँबे का तार बनाते थे, जिसे निसार 600 रुपये किलो की दर से खरीद लेता था। बाद में वह उन्हें ऊँचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाता था।
गिरफ्तार चोरों ने बताया कि 13 मई 2025 को भी मलगाँव और हरूनगला के जंगलों में तीन ट्यूबवेल से केबिल चोरी की थी। ग्रामीणों के आने पर वे तारों को झाड़ियों में छिपाकर भाग गए थे और आज उन्हें लेने आए थे, तभी पुलिस ने दबोच लिया।





