जेल में बंद स्मैक तस्कर की संदिग्ध मौत से हड़कंप

बरेली। इज्जतनगर थाना पुलिस द्वारा स्मैक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए गए एक आरोपी की जेल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक की पहचान फतेहगंज पश्चिमी के गांव मनकरी निवासी आदेश तिवारी (28) के रूप में हुई है। आदेश की मौत से उसके परिजन बुरी तरह टूट गए हैं और उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
गिरफ्तारी के बाद जेल में मौत, परिजन बोले- पुलिस ने पीटा
मृतक के पिता सतपाल तिवारी ने आरोप लगाया कि आदेश की हालत गिरफ्तारी के वक्त ठीक थी, लेकिन थाने में बेरहमी से पिटाई की गई, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। इसके बावजूद उसे जेल भेजा गया, जहां उपचार न मिलने से उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मौत की असली वजह रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगी।
मंगलवार को हुए थे छह तस्कर गिरफ्तार
इज्जतनगर पुलिस और एसओजी की टीम ने रेलवे रोड नंबर-5 स्थित पुराने खंडहर से स्मैक तैयार करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों में शामिल थे:
अकरम (नई बस्ती फतेहगंज पश्चिमी)
आसिफ (नई बस्ती फतेहगंज पश्चिमी)
जावेद (मोहल्ला अंसारी)
राशिद (मोहल्ला अंसारी)
आदेश तिवारी (गांव मनकरी)
हारुन (तिलियापुर, सीबीगंज)
बरामदगी:
₹1.46 लाख नकद
1 स्कूटी, 1 कार
7 मोबाइल
10 लीटर केमिकल
स्मैक बनाने के उपकरण
मणिपुर से आती थी मार्फीन, बरेली में बनती थी स्मैक
प्रेसवार्ता में एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि मुख्य आरोपी अकरम एक चर्चित तस्कर है। वह मणिपुर से मार्फीन मंगवाकर स्मैक तैयार करता था। पूछताछ में उसने बताया कि उसे केमिकल के अनुपात की पूरी जानकारी है और उसकी बनाई स्मैक की नशेड़ियों में ज़बरदस्त मांग है।
गिरोह के सदस्य खंडहर में स्मैक तैयार करते और मोबाइल पर ऑर्डर लेकर डिलीवरी करते थे। स्मैक की सप्लाई बरेली सहित अन्य जिलों में की जाती थी।