No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

सनराइज मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल के डाक्टर और मैनेजर पर रिपोर्ट दर्ज

पति की मौत के बाद भी नहीं लौय पैसा, आयुष्मान कार्ड लेकर वसूले 5.50 लाख

No Slide Found In Slider.

बरेली। इलाज का भरोसा दिलाकर आयुष्मान कार्ड पर पैसे न लेने का वादा किया, लेकिन बाद में नकद रुपये की खुलेआम उगाही की। आरोप है कि इलाज में लापरवाही के चलते मरीज की जान चली गई और अस्पताल प्रबंधन ने परिवार का मुंह बंद कराने के लिए मौत के बाद सादा कागजों पर अंगूठे तक ले लिए। यह मामला भमोरा क्षेत्र की रहने वाली महिला के साथ घटित हुआ। उसने मामले की एसएसपी से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई न होने पर उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जिसके बाद सनराइल मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताला के डॉक्टर और मैनेजर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना भमोरा के गांव झिझरी निवासी लक्ष्मी देवी पत्नी स्वर्गीय उवैश ने बताया कि उनके 31 वर्षीय पति उवैश कुमार की 25 सितंबर 2025 को अचानक तबियत बिगड़ने पर सनराइज मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल 100 फुटा रोड पर भर्ती कराया गया था। अस्पताल के डाक्टर रिहान अहमद और मैनेजर सोहिल खान ने कहा कि आयुष्मान कार्ड से इलाज होगा, एक भी पैसा नहीं देना पड़ेगा। लेकिन भर्ती करने के दो घंटे बाद ही अस्पताल के मैनेजर ने रुपये मांगने शुरू कर दिए। जब लक्ष्मी देवी और उनके परिजनों ने मना किया तो धमकाया “पैसे नहीं दोगी तो मरीज मर जाएगा, पूरे पैसे सरकार से मिलने पर वापस कर देंगे। “मजबूरी में महिला ने गांव के लोगों से कर्ज लेकर अस्पताल को किस्तों में 5,33,500 रुपये दिए। कई भुगतानों की पर्ची अस्पताल ने दी ही नहीं।

इलाज में घोर लापरवाही का आरोप, 2 अक्टूबर को मौत

एफआईआर के अनुसार 2 अक्टूबर की शाम बजकर 15 मिनट पर उर्वेश की मौत हो गई। इसके बाद महिला फूट-फूट कर रोने लगी और पोस्टमार्टम कराने की बात कही। परिवार का आरोप है कि डॉक्टर और मैनेजर मौके पर पहुंचे और कहा शोर मत मचाओं, सारा पैसा भी स्वैटाएंगे और सरकार से भी पांच लाख रुपये दिलवा देगें। इसके बाद उन्होंने परिवार के कई सदस्यों से सादा कागजों पर अंगूठे लगवा लिए और पोस्टमार्टम नहीं कराने दिया। बाद में परिवार ने गांव में अंतिम संस्कार कर दिया।

आज तक नहीं लौटा पैसा, अस्पाताल ने मौत भी अपने यहां दिखाई

महिला का आरोप है कि अस्पताल ने 13 अक्टूबर को नगर निगम से मृत्यू प्रमाण पत्र बनवाकर दिया, लेकिन पैसा नहीं लोटाया। लक्ष्मी देवी तीन बच्चों की मां और बेहद गरी है। पति ही

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button