मुख्यमंत्री ने मांगी रिपोर्ट, बरसात में उखड़ी कांवड़ रूट की सड़कें फिर चर्चा में

बरेली। सावन में कांवड़ यात्रा के बीच एक बार फिर बरेली की सड़कों की हालत पर सवाल उठने लगे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ तक जब मीडिया रिपोर्टों के जरिए यह बात पहुंची कि कांवड़ यात्रा रूट की कई सड़कें बारिश में उखड़ गई हैं, तो उन्होंने तुरंत रिपोर्ट तलब की। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद की ओर से जिलाधिकारी समेत संबंधित विभागों को पत्र भेजा गया है।
मुख्यमंत्री ने पहले ही दिया था अल्टीमेटम
सावन शुरू होने से पहले ही मुख्यमंत्री ने सभी ज़िलों को निर्देश दिए थे कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर किसी भी तरह की दिक्कत न हो। बरेली के डीएम अविनाश सिंह ने भी नगर निगम और पीडब्ल्यूडी को कड़े निर्देश दिए थे कि नाथ मंदिरों और प्रमुख मार्गों की सड़कें दुरुस्त कर दी जाएं। अफसरों ने तात्कालिक तौर पर मरम्मत करवाई भी, लेकिन पहली ही बारिश में कई सड़कें दोबारा खराब हो गईं।
सिटी स्टेशन रोड, पीलीभीत रोड सबसे खराब हालात में
मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी गई प्रारंभिक रिपोर्ट में सिटी स्टेशन रोड, पीलीभीत रोड और सुरेश शर्मा नगर चौराहा से लेकर पीलीभीत बाईपास तक कई स्थानों की सड़कों की हालत गंभीर बताई गई है। कहीं बजरी उखड़ गई है, तो कहीं सड़क पूरी तरह ऊबड़-खाबड़ हो गई हैं।
सड़क की दुर्दशा को लेकर स्थानीय लोगों में नाराज़गी है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो साझा कर प्रशासन को कठघरे में खड़ा किया है। उनका कहना है कि बारिश तो हर साल होती है, लेकिन सड़कें हर साल क्यों उखड़ती हैं?