No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

बरेली पुलिस ने लौटाए 50 लाख के 266 मोबाइल, चेहरों पर लौटी मुस्कान

सर्विलांस सेल और थानों की टीम ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से ढूंढे गुम मोबाइल, सात पुलिसकर्मी सम्मानित

No Slide Found In Slider.

बरेली। गुम मोबाइल वापस पाकर जिन चेहरों ने मायूसी ओढ़ ली थी, उनमें शुक्रवार को मुस्कान लौट आई। बरेली पुलिस ने मई महीने में गुम हुए कुल 266 मोबाइल फोन ढूंढकर उनके असली मालिकों को सौंप दिए। इन मोबाइल की कुल कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई गई है।

रिजर्व पुलिस लाइन स्थित रविंद्रालय सभागार में एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने स्वयं मोबाइल स्वामियों को उनके फोन सौंपे। मोबाइल मिलते ही लोगों के चेहरे पर राहत और खुशी साफ नजर आई। उन्होंने पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा कि उम्मीद छोड़ दी थी, मगर मोबाइल वापस मिलना तोहफे से कम नहीं।

तकनीक और टीमवर्क का नतीजा

एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देशन में हर महीने खोए मोबाइलों की बरामदगी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मई माह में सर्विलांस टीम और जिलेभर के थानों की कंप्यूटर सेल ने सीईआईआर पोर्टल और तकनीकी साधनों की मदद से मोबाइल ट्रैक किए और मालिकों तक पहुंचाया।

बरामद मोबाइल थानों के अनुसार:

थाना बरामद मोबाइल

सर्विलांस सेल 30,इज्जतनगर 17,नवाबगंज 16,सीबीगंज 16,किला 14,कोतवाली 15,बारादरी 15,भमौरा 15,सुभाषनगर 12,बहेड़ी 13

सम्मानित हुए सात जांबाज़ सिपाही

मोबाइल बरामदगी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सात पुलिसकर्मियों को मंच पर सम्मानित भी किया गया। एसपी उत्तरी ने टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि जनता का भरोसा कायम रखने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।

लोगों की प्रतिक्रिया: “हमें तो यकीन ही नहीं था…”

कुछ मोबाइल मालिकों ने बताया कि मोबाइल चोरी या गुम हो जाने के बाद उन्होंने उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन जब पुलिस ने कॉल कर लौटाने की सूचना दी, तो विश्वास ही नहीं हुआ। “आज के समय में पुलिस इतनी मेहनत करे, यह खुद में सराहनीय है,” — एक मोबाइल धारक ने कहा।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button