बरेली में चोरी की वारदातों का खुलासा, गहनों के साथ दो नाबालिग चोर पकड़े गए
भोजीपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो वांछित अभियुक्त भी गिरफ्तार

बरेली। थाना भोजीपुरा पुलिस ने क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो बाल अपचारियों समेत चार आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गए कीमती गहने भी बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में भूरा उर्फ कृष्णा और विकुल उर्फ छोटा शामिल हैं, जिन्हें विकास फार्म हाउस के पीछे ईंट-भट्ठे पर मजदूरों की झोपड़ियों से दबोचा गया। इनके कब्जे से 9 जोड़ी पाजेब (सफेद धातु), 2 जोड़ी कुंडल (पीली धातु) और 1 अंगूठी (पीली धातु) बरामद की गई है।
जांच में सामने आया कि भूरा उर्फ कृष्णा के खिलाफ पहले से 6 मुकदमे और विकुल उर्फ छोटा के विरुद्ध 5 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। दोनों आरोपी पहले भी चोरी व आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे हैं।
इस मामले में दो नाबालिग बाल अपचारियों की संलिप्तता भी पाई गई है, जिन्हें पुलिस ने संरक्षण में लेकर विधिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। गिरफ्तार सभी आरोपियों को संबंधित न्यायालय में पेश किया जा रहा है।






