कुर्मी महासभा के बैनर तले गूंजा ‘जय सरदार पटेल’बरेली में हुआ माल्यार्पण कार्यक्रम

बरेली। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर पटेल चौक पर कुर्मी महासभा के तत्वावधान में माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सी.ए. एल. गंगवार ने किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में अर्बन बैंक की चेयरपर्सन श्रुति गंगवार, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक लाल बहादुर गंगवार, जिला अध्यक्ष के.पी. सेन, रघुवीर गंगवार, नरेंद्र कुमार, जे.एस. गंगवार, रामावतार, अमित कुमार, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी ज्वाला प्रसाद गंगवार, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुखन लाल पटेल, रिटायर्ड कर्नल पुरुषोत्तम सिंह तथा श्याम सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
माल्यार्पण के उपरांत नगर मजिस्ट्रेट अलंकार सिंह ने प्रशासन की ओर से जारी राष्ट्रीय एकता शपथ पत्र को उपस्थित लोगों के साथ दोहराया। उन्होंने सरदार पटेल के आदर्शों और उनके राष्ट्र निर्माण में योगदान को याद करते हुए सभी को एकता, अखंडता और समरसता बनाए रखने का संदेश दिया।
इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक लाल बहादुर गंगवार को दिल्ली में सरदार पटेल ग्लोबल अचीवमेंट अवार्ड मिलने पर उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच बधाई दी।






