बरेली पुलिस का बड़ा एक्शन: गांव में चल रहा था धड़ल्ले से देह व्यापार का धंधा, 4 महिलाओं समेत 5 गिरफ्तार

बरेली। बरेली जिले में नवाबगंज क्षेत्र के एक गांव में पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ कर चार महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान 3200 रुपये, चार मोबाइल फोन और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि नवाबगंज क्षेत्र एक गांव में देह व्यापार का धंधा चल रहा है।
बुधवार को मुखबिर की सटीक सूचना पर नवाबगंज के सीओ गौरव सिंह और थाना प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापा मारा। मौके पर मकान मालकिन समेत चार महिलाएं और एक युवक आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ में मकान मालकिन ने कबूला कि वह ही इस धंधे की सरगना है। उसने बताया कि वह अपने मकान में किराये पर कमरा देकर महिलाओं के साथ मिलकर देह व्यापार करवाती थी।
पुलिस ने इनके खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है और यह भी जांच की जा रही है कि कहीं यह गैंग अन्य जिलों में भी सक्रिय तो नहीं।
नवाबगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने रिचौला गांव में एक घर पर छापा मारा और इस दौरान मकान मालकिन व तीन अन्य महिलाएं एक पुरुष के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पायी गयीं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से सभी को गिरफ्तार कर लिया और मुकदमा दर्ज किया। क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह ने कहा, ‘‘शहरी इलाकों में देह व्यापार के भंडाफोड़ की घटनाएं सामान्य है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में इस तरह की अवैध गतिविधि का पाया जाना गंभीर चिंता का विषय है।’’






