सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर एकता का संदेश जय शिवाजी जय सरदार पटेल फाउंडेशन ट्रस्ट ने अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के सभागार में किया भव्य आयोजन

बरेली। जय शिवाजी जय सरदार पटेल फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा रविवार को अर्बन कोऑपरेटिव बैंक, डी.डी. पुरम के सभागार में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में समाजसेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य और न्याय के क्षेत्र से जुड़ी अनेक हस्तियों ने भाग लेकर सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।ट्रस्ट के सचिव हरीश यदुवंशी ने संगठन के उद्देश्यों और सामाजिक कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट समाज के हर वर्ग को जोड़ने और कमजोरों को न्याय दिलाने के लिए कार्यरत है।
एडवोकेट जगदीश सरन राठौर ने घोषणा की कि ट्रस्ट के माध्यम से आने वाले जरूरतमंदों को फ्री ऑफ कॉस्ट विधिक सुविधा दी जाएगी।
वहीं एडवोकेट ज्वाला प्रसाद गंगवार ने कहा कि हमें शिवाजी महाराज और सरदार पटेल से संघर्ष और दृढ़ता की प्रेरणा मिलती है।
लाल बहादुर गंगवार (राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त) ने सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा “भारत के निर्माण में सरदार पटेल का योगदान अतुलनीय रहा, वे भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक हैं।”
पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता (क्राइम) धीरेंद्र कुमार ने कहा कि समाज की प्रगति के लिए एकजुटता सबसे आवश्यक है।
आईएमए अध्यक्ष डॉ. डी.पी. गंगवार ने प्रेरणादायक संबोधन में कहा “हमें सरदार पटेल से प्रेरित होकर जीवन में यह संकल्प लेना चाहिए कि असंभव कुछ भी नहीं।”
डॉ. विजय गंगवार ने सभी को अपने क्षेत्र में सरदार पटेल की तरह मजबूती से कार्य करने का आह्वान किया।
एडवोकेट रवि पटेल ने बताया कि बांस बरेली लीगल एसोसिएट की ओर से समाज के जरूरतमंद लोगों को निशुल्क कानूनी सलाह उपलब्ध कराई जाएगी।
अंत में ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र गंगवार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और सरदार पटेल के दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प दिलाया कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र गंगवार ने किया।
इस मौके पर पुरुषोत्तम पटेल, परशुराम, डॉ. विजय गंगवार, विनोद पटेल, सोनू कुर्मी, धर्मेंद्र सचान, बब्लू पटेल, सुमित कन्नौजिया, एडवोकेट मनोज गंगवार, एडवोकेट संजीव गंगवार, नागेंद्र गंगवार, एडवोकेट विवेक पटेल, एडवोकेट राजा बाबू, प्रेम गंगवार, वैशाली गंगवार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।क्या चाहो तो मैं इसका 25 सेकंड का टीवी वॉइसओवर स्क्रिप्ट भी बना दूं — न्यूज़ एंकर स्टाइल में?






