उत्तरप्रदेशबरेली
लापरवाही पड़ी भारी,हाईटेंशन लाइन से टकराकर ताजिया जला, दरोगा लाइन हाजिर

बरेली।फरीदपुर । हाईटेंशन लाइन से टकराकर ताजिया में आग लग गई, जिसे बुझाने में चार लोग झुलस गए। एसएसपी अनुराग आर्य ने ताजिये के सत्यापन में लापरवाही बरतने में थाना फरीदपुर में तैनात दरोगा अशोक कुमार को निलंबित कर दिया है। फरीदपुर क्षेत्र के गांव गौसगंज सराय का ताजिया काफी ऊंचा था।
लोगों ने इसे नहर से निकाला। लोग ढोल बजाने में व्यस्त हो गए, तभी कुछ लोगों ने ताजिये को उठाने का प्रयास किया। तभी ताजिया बिजली के तारों में छू गया और आग लग गई। लोगों ने ताजिये पर चढ़ कर बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ने लगी तो ताजिया को जमीन पर गिरा लिया और आग बुझाकर जले हुए हिस्से को कर्बला में दफन कर दिया। आग बुझाने के दौरान छोटे खान, गुड्डू, बारिश खान, आबिद झुलस गए।