बस्ती यूपी
गरीबों असहायों व जरूरतमंदों की सेवा के लिए दूसरे दिन भाजयुमो नेता ने प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराई धनराशि-पं0 अमन शुक्ला

कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार पूरी ताकत झोंक दी है लॉकडाउन के चलते गरीबों असहायों व जरूरतमंदों की मदद के लिए सरकार से लेकर सामाजिक संगठन एवं तमाम पार्टियों के पदाधिकारी निरंतर लोगों की मदद कर सेवा भाव में जुटे हैं -पं0 अमन शुक्ला
महामारी के चलते देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था को देखते हुए प्रधानमंत्री ने लोगों से सहयोग करने की अपील की है इसी मुहिम के तहत भाजयुमो जिला कार्यसमिति सदस्य पं0 अमन शुक्ला लगातार गरीबों व जरूरतमंदों को खाद्यान्न-मास्क-सेनीटाइजर-साबुन जैसी सुविधाएं मुहैया कराने में जुटे हैं-पं0 अमित शुक्ला
भाजपा नेता पं0 अमन शुक्ल पिछले कई दिनों से लोगों से धनराशि इकट्ठा कर प्रधानमंत्री राहत कोष में भेज रहे हैं- मंगलवार को उन्होंने अपने सहयोगियों के माध्यम से अब तक 58500 सहायता के तौर पर प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराए -पं0 अमन शुक्ला
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में जरूरतमंदों को हर सुविधा देने के लिए निरंतर प्रयास चलता रहेगा ऐसे लोगों की सेवा करने से मन को असीम शांति मिलती है -भाजपा नेता पं0 अमन शुक्ला
इस अभियान में भाजयुमो नेता-प्रबल मालानी-अभय कसौधन-विष्णु कसौधन-अमित गुप्ता-सौरभ-राजकुमार-ऋषभ-राजन-मोहित-मनोज कुमार-अभिषेक-ुमार-राधा-आकांक्षा-अंकित-योगेंद्र-मुकेश- अभिषेक-शिशिर-श्याम-सुमित-हिमांशु-मिथिलेश-राजेंद्र-अविनाश-आदि लोगों ने किया-सहयोग
संवाददाता दिलीप पांडेय बस्ती यूपी