उत्तरप्रदेशबरेली
कचौली गांव में गंदगी की मार, नालियों की सफाई न होने से ग्रामीण परेशान

बरेली। बिथरी चैनपुर क्षेत्र के ग्राम कचौली में नालियों की लंबे समय से सफाई न होने पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। गांव की कई नालियां कूड़े और गाद से पूरी तरह चोक हो गई हैं, जिसके चलते गंदा पानी सड़कों पर फैलने लगा है। चारों ओर बदबू फैलने से ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है और बीमारियों का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि शिकायतें कई बार ग्राम पंचायत व संबंधित विभाग को दी गईं, लेकिन सफाई व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ। नालों से निकलकर सड़क पर बह रहा गंदा पानी बच्चों और बुजुर्गों के लिए खास तौर पर खतरा बन गया है।
गांव वालों ने प्रशासन से जल्द से जल्द नालियों की सफाई कराकर स्वच्छता व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है। कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे सामूहिक रूप से प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।





